जानिए की कैसे करें सूर्यदेव को प्रसन्न ????

"विनायक वास्तु टाईम्स"

जानिए की कैसे करें सूर्यदेव को प्रसन्न ????

यश-कीर्ति, पद-प्रतिष्ठा पदोन्नति के लिए वैदिक युग से भगवान सूर्य की उपासना का उल्लेख मिलता हैं। हमारे ऋषियों ने उदय होते हुए सूर्य को ज्ञान रूप ईश्वर स्वीकारते हुए सूर्योपसना का निर्देश दिया हैं। प्रतिदिन सुबह सूर्य देवता की पूजा अर्चना करते समय जल विसर्जन करने को हमारे धर्म ग्रंथों में महत्त्व पूर्ण बताया गया है।

सूर्योदय के समय जो किरणें हमारे तन पर पड़ती हैं वे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होती है। अतः हमारे पूर्वजों ने इन किरणों से मानव को स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए सूर्य को देवता के रूप में प्रस्तुत किया है और नित्य स्नानादि से निवृत हो कर सूर्योदय के समय में जल अर्पण का प्रावधान किया है।
इस प्रकार से होने वाले लाभ को वैज्ञनिक रूप से भी उत्तम पाया गया है। सूर्य की कोई भी पूजा- आराधना उगते हुए सूर्य के समय में बहुत लाभदायक…

View original post 128 more words