मैं और मेरा मन

प्रार्थना में बहुत शक्ति है मन जब भी भटके एक दो मिनट का ध्यान तसली देता हैं तप तपस्या करने की शक्ति आराध्य ही से मिलती हैं, आपार धन संग्रह से भी विरक्ति होती हैं

आपने भी कई साधू संत देखें हैं जो सब कुछ छोड़ कर भक्ति भाव में अपने ईष्ट और उनके संदेश जन जन तक पहुंचाने पैदल यात्रा कर एक अभियान की तरह क्रियात्मक रूप प्रदान करते हैं रास्ते में कई तरह की बाधा उत्पन्न होती हैं रास्ते में जहरीले सांप और हिंसक जानवर भी कई बार रास्ते मिलते हैं उन पर कोई भी हमला नहीं करता उनकी आभा के आगे सब नतमस्तक हो जाते हैं उनके पीछे जन सैलाब दौड़ता है उनसे आगे कोई नहीं निकल पाया स्वयं मैने ऐसे संत के दर्शन किए हैं

मथुरा वृंदावन में हरिद्वार ऋषिकेश में लीन संतो और महात्मा के दर्शन सहज में ही होते हैं जितना सुख मूर्ति दर्शन में हैं वही सुख संत साधू साध्वी के दर्शन में हैं उनकी दिव्य आभा बहुत ही चमत्कारी होती हैं उनके दर्शन से कामना भी पूर्ण होती हैं

आप से एक और प्रार्थना है विवादित डोगी स्टाईल मारने वाले नकली बाबा संत सदा बचकर रहें कोई भी भूत प्रेत नहीं भगाते केवल आपको अपने भ्रम जाल में फंसाकर भ्रमित करते ईश्वर का नाम सच्चे मन से प्रार्थना करने से सारी बाधा दूर हो जाती है स्नान ध्यान से ही ईश्वर की प्राप्ति होगी

भागवत कथा सुनिए सच्चे मन से प्रार्थना कीजिए

आपकी और परिवार की सुख शांति कायम रहेगी

प्रेम से बोलिए

Radhe Radhe ❤️ oshriRadhekrishnaBole ❤️🔥

मन ही तो हैं जो कभी गदगद कर देता हैं, और कभी उदास गमगीन अपनों को बीमार असहाय महसूस कर उनके लिए प्रार्थना ही एक माध्यम है

Advertisement

1 thought on “मैं और मेरा मन

  1. Pingback: मैं और मेरा मन – Spiritualitate simpla pentru fiecare

Comments are closed.